फिरोजाबाद: मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश नरेश ने भाई की मौत के बाद भाभी को बनाया था पत्नी
-2014 से शुरू किया था अपराध का सफर
फिरोजाबाद। दो करोड़ की सनसनीखेज लूटकांड का मुख्य आरोपी और 50,000 का इनामी बदमाश नरेश उर्फ पंकज रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ फिरोजाबाद में हुई, जिसमें थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए। वहीं एएसपी ग्रामीण अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली फंसने से उनकी जान बच गई।
नरेश वही अपराधी था जिसने 30 सितंबर को फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र में 2 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था। इस वारदात का खुलासा करते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य सरगना नरेश पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। रविवार देर शाम पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान नरेश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें थाना प्रभारी घायल हुए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली नरेश के सीने में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Related Articles
नरेश अलीगढ़ के अरनी, थाना खैर का निवासी था। नरेश ने वर्ष 2014 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। फरीदाबाद थाने में उसके खिलाफ पहला मुकदमा लूट और अपहरण का दर्ज हुआ था। इसके बाद वह लगातार अपराध में लिप्त होता चला गया और कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख आपराधिक मामलों में शामिल हैं।
2017 में दिल्ली में अवैध हथियार, अपहरण और डकैती के दो मामले; मयूर विहार, दिल्ली में लूट; 2018 में गाजीपुर, दिल्ली से नशीले पदार्थ और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तारी; 2019 में गाजीपुर, दिल्ली में मारपीट, छीना-झपटी और चोरी के मामले; तथा 2022 में मुखर्जीनगर (दिल्ली) और कौशांबी (गाजियाबाद) में लूट की वारदातें।
फिरोजाबाद में दो करोड़ की लूट उसकी आखिरी वारदात साबित हुई। जानकारी के अनुसार, नरेश ने अपने बड़े भाई की दुर्घटना में मौत के बाद अपराध का रास्ता चुना था। उसने अपने बड़े भाई की पत्नी से शादी कर ली थी। वह अपने पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। सोमवार को मृतक नरेश का शव लेने के लिए उसके पिता, परिवार के चाचा और भाई पहुंचे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ