फिरोजाबाद: मुठभेड़ में सादाबाद के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
-लूट में प्रयुक्त कार, मोबाइल, 5400रू, असलाह बरामद
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में जनपद हाथरस के तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के कारण घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से कार, मोबाइल, असलाह कारतूस बरामद हुए है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के नेतृव में सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह, थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह टीम के साथ तीन हिस्टीªशीटर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुखविर ने पुलिस को सूचना दी कि कार में सवार कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तभी कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्यवाही में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
Related Articles
मोहसिन उर्फ मोसीम, साहिल उर्फ रफीक के पैर में गोली लगने से घायल हुए है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा पकड़े बदमाशों में मोहसिन उर्फ मोसीम पुत्र गुड्डू खाँ, साहिल उर्फ रफीक पुत्र नन्हे खाँ, कमल पुत्र तुलाराम निवासीगण सुभाष गली नई बस्ती सादाबाद, जनपद हाथरस है। तीनों बदमाश कोतवाली हाथरस के हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कार में सवार होकर जन सेवा केंद्र से 20 हजार रू चोरी किए थे। जिनमें से 5400 रू बरामद हुए है। बदमाशों के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल, क्विड कार, चोरी के 06 एंड्रॉयड मोबाइल, असलाह कारतूस बरामद हुए है। तीनों के ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ