फिरोजाबाद: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल
-लूटी गई मोटरसाइकिल, असलाह, कारतूस बरामद
फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में दो थानो की पुलिस सर्विलासं टीम के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह, कारतूस बरामद हुए है।
थाना उत्तर प्रभारी अंजीश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि पॉक्सों एक्ट में वांछित अपराधी कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने नगला पान सहाय के जंगलों में छापामार, पुलिस को देखकर बदमाश ने तंमचे से फायर कर दिया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने जबाबी कार्यवाही कर शानू पुत्र रहीश निवासी हबीबगंज थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गोली शानू घायल हो गया है।
Related Articles
वहीं थाना मक्खनपुर पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ मुठभेंड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मोबाइल, असलाह बरामद हुए है। थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ बदमाशों की चैकिंग शुरू की उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक निकले, जिन्हें रोकने पर वह सर्विस रोड पर भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जबाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार लुटेरो में अल्ताफ पुत्र कासित, हसनैन पुत्र शफी मौहम्मद निवासी मक्का कॉलौनी हबीबगंज थाना रामगढ है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन