फिरोजाबाद: नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
-मुठभेड़ में पैर में गोली लगी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
थाना एका में 21 जून 2025 को पीड़ित के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामले में पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फरीदा मोड़ से कैलई रामपुर चैराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्यूबवेल के पास छिपा है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को देखा। जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
Related Articles
जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अवनीश के रूप में हुई है। वह उजीरपुर गांव का रहने वाला है। उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना एका के थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन -
फिरोजाबाद: संविधान क्विज में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: स्टेशनरी पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे