फिरोजाबाद: नगला भाऊ चौराहे पर मिला व्यक्ति का शव
-संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। नगला भाऊ चौराहे पर शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। यह जानकारी स्वतंत्र अग्रवाल नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी थी। पीआरवी 3608 पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
मृतक की पहचान शाहजहांपुर जिले के तिभाया थाना क्षेत्र के ग्राम तिभाया निवासी लल्लन बाबू पुत्र मुन्नेलाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक भिक्षावृत्ति कर अपना जीवनयापन करता था। शव की प्रारंभिक जांच में कोई बाहरी चोट या निशान नहीं मिले हैं, जिससे मौत का कारण संदिग्ध बना हुआ है।
Related Articles
थाना पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं पाई गई और क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से आसपास के इलाकों में देखा जा रहा था। पुलिस अब मृतक के परिजनों को सूचित करने और घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन