फिरोजाबाद: नगर आयुक्त ने निगम कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं
-निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर गंदगी मिलने पर नाराजगी की प्रकट
-दो कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। नगर आयुक्त ने निगम कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कार्यालयों के बाहर गंदगी मिलने पर नाराजगी प्रकट की। साथ ही दो कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Related Articles
नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने नगर निगम के मुख्य कार्यालय एवं कार्यालय अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर को देखा जिसमें एक कर्मचारी मुख्य कार्यालय तथा एक कर्मचारी कार्यालय अधीक्षक कार्यालय अनुपस्थित पाये गये, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र को दिये। पार्षद कक्ष में निरीक्षण के वाटर प्यूरिफायर (आरओ) खराब मिला, जिसको सही कराने के निर्देश संबंधित को दिए।
निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान प्रवेश कक्ष के बाहर दीवारों पर गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त की और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। कर विभाग एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यालय में पत्रावलियों का रखरखाव एवं कार्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र, आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ