फिरोजाबाद: नगर में गणेश महोत्सव शुरू, गणपति बप्पा के जयकारों की रही गूंज
फिरोजाबाद। नगर में गणेश महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया हैै। मंदिरों, पांडालांें और घरों में विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के मध्य गणेश जी को विराजमान किया गया। गाजे-बाजे के साथ विभिन्न स्थानों पर रथ यात्रा निकाली गई।
दस दिवसीय गणेश महोत्सव की बुधवार को प्रातः काल से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। सुहागनगरी में सैंकड़ों स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं विधि विधान के साथ स्थापित की गई है। विभव नगर, सुहाग नगर, महावीर नगर, आर्चिड ग्रीन, रामाकृष्णा, गणेश नगर, छोटी छपैटी, रामनगर, कोटला रोड, गांधीनगर, हुण्डावाला बाग, सदर बाजार, रसूलपुर के अलाव विभिन्न मौहल्लों में ढोल नंगाडों के साथ गणेश जी को लाया गया।
Related Articles
आर्चिड ग्रीन में नगर विधायक मनीष असीजा ने पूजा अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया। मोहल्ला छोटी छपैटी चन्द्रवार गेट पर विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गई है। सभी जगह सुबह शाम आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन -
फिरोजाबाद: संविधान क्विज में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: स्टेशनरी पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे -
फिरोजाबाद: पोस्टर में तनु, प्रीती, निबंध में प्रियांशी, तमन्ना ने मारी बाजी -
फिरोजाबाद: बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों को तनाव से दूर रहने के दिए टिप्स