फिरोजाबाद। नगर निगम चलाएं जा रहे गृहकर, जलकर बसूली अभियान में मौहल्लों में लगाए गए शिविरों में बकाएदारों से 9 लाख 17 हजार 799 रू. बसूल किये।
महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देशन में टैक्स विभाग द्वारा गृहकर, जलकर की बसूली के
लिए नगर में जगह-जगह कैंप लगाकर टैक्स जमा कराया जा रहा है। टैक्स विभाग की टीमें मौहल्लों में घर-घर दस्तक देकर बकाएंदारों को शिविर में लगाकर उनसे टैक्स जमा करा रहे है। सुहागनगर, भीमनगर, डाक बंगला और छतरीवाला कुआं पर शिविर लगाया गया।
शिविरों में बकाएंदारों ने टैक्स जमा कर छूट का लाभ प्राप्त किया। जिसमें कुल से 9 लाख 17 हजार 799 रू. का टैक्स जमा कराया गया। यह अभियान लगातार चलेगा। शिविर के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल के अलावा टैक्स विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।