फिरोजाबाद: नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मचाया धमाल
-किड्स कॉर्नर स्कूल के वार्षिकोत्सव में विभिन्न प्रदेशों की झलक देखने को मिली
फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 60 वें डायमंड जुबली एनुअल एड्यूटेनमेंट फिएस्टा मेें नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिये। वार्षिकोत्सव मे विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के आईजी मितेश जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं स्कूल की संस्थापक स्व. सुखरानी भटनागर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों ने गणेश वंदना और स्वागत गान से किया। इसके बाद बच्चो ंने बेलकम सॉग, मशाला, दीवाना बॉलीबुड, जिंगल बेल, मै दीवानी दिल की अंजानी, कंथक डांस, नमामि गंगे, सुफियां, राजस्थानी, गरवा, बंगाली, ऑडिशा, आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
Related Articles
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों की झलक पेश की। हम मॉ बाप के तौर पर बिकने का तैयार है नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें माता पिता बच्चों का लालन पालन अच्छी तरह करते है और बुढ़ापा आने पर उनकी कदर नहीं करते है का मनमोहक दृश्य दृशया गया। जिससे देखकर हर किसी की ऑखों में आसू छलक आएं। बच्चों ने मंच पर धमाला मचाते हुए अपनी प्रस्तुतियों कें माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर, मोना भटनागर, प्रशासक डा. मयंक, सीईओ विख्यात भटनागर, रूपाली भटनागर, डॉ मुकुल सरन भटनागर के अलावा शिक्षक-शिक्षकाऐं मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो भाईयों को सात-सात वर्ष का कारावास -
फिरोजाबाद: मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 4.19 लाख, रिपोर्ट दर्ज -
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधी दबोचे -
शिकोहाबाद: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर पर की चर्चा