फिरोजाबाद: नशा विरोधी अभियान में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
फिरोजाबाद। मद्यनिषेध विभाग आगरा एवं एनजीओ जीवन फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नशा विरोधी जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
हेम कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित गोष्ठी में विमल कुमार, सहायक मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी आगरा ने कहा कि देश में नशीले पदार्थों का बढ़ता प्रचलन एक गंभीर सामाजिक चुनौती है। नशा युवाओं के उज्जवल भविष्य को नष्ट कर देता है, इसलिए विद्यार्थी स्वयं सजग रहें और समाज में जागरूकता फैलाएं।
Related Articles
उन्होंने नशे के प्रति विद्यार्थियों को सतर्क रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती का विशेष सहयोग रहा। जीवन फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि युवाओं में जागरूकता ही नशे के खिलाफ़ सबसे सशक्त हथियार है।
इस अवसर पर मद्यनिषेध पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को विभाग द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण उपाध्याय, शिक्षकगण मयंक, प्रतीक, नितिन, रीना एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ