फिरोजाबाद: नव साक्षरों की हुई परीक्षा 2463 परीक्षार्थी रहे शामिल
फिरोजाबाद। जनपद के सभी विकास खंडो मे उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में नवसाक्षरों की परीक्षा हुई। जिसका भ्रमण विधायक प्रेमपाल धनगर, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने किया। निरीक्षण के दौरान प्रा.वि. चुल्हावली, प्रा.वि. पचोखरा, प्रा.वि. छिकाऊ एवं कम्पोजिट विद्यालय नगला गंगाराम का भ्रमण किया।
उपेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर ने प्रा.वि. सैलई, नंद कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अरॉव के साथ ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत ने प्रा.वि. मढ़ई का भ्रमण किया तथा अन्य सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों अपने-अपने ब्लॉक में नव भारत साक्षरता केंद्रों का भ्रमण किया।
Related Articles
जिला कारागार में भी निरक्षरों की परीक्षा कराई गई। जनपद में साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित कुल नामांकन 2515 के सापेक्ष 359 परीक्षा केंद्रों में 2463 निरक्षरों की परीक्षा 97.93 प्रतिशत की निरक्षरों की उपस्थित के साथ परीक्षा सम्पन्न हुई।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े