फिरोजाबाद: निर्माणधीन गौशाला का कार्य 25 दिसम्बर तक पूर्ण होना चाहिए-डीएम
-मछरिया में 500 गौवंशों के लिए बन रही है गौशाला
-एका की गौशाला का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। नगर पंचायत क्षेत्र के गांव मछरिया में निर्माणधीन गौशाला का निरीक्षण करते हुए निर्माण सामग्री को देखा। गौशाला में 500 गोवंश की रखने की क्षमता होगी।
Related Articles
डीएम रमेंश रंजन ने ब्लाक एका के गांव मछरिया में निर्माणधीन गौशाला की गुणवत्ता को परखा। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यदाई संस्था नगर पंचायत को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस 25 दिसंबर को इसका उद्घाटन होना है। यह गौशाला एक करोड़ 65 लाख की लागत से बन रही ह और यह पूरी तरह सोलर पैनल से संचालित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों के लिए बनाए जा रहे शैड, पेयजल हेतु नांद, भूसा गोदाम और केयरटेकर के रूम का भी अवलोकन किया। शेड की ऊंचाई और वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिससे गर्मी व शीत ऋतु में गोवंशों को कोई असुविधा न हो। परिसर में जल भराव को रोकने के लिए सोख्ता ड्रेनेज सिस्टम और गोबर प्रबंधन के लिए भी अभी से तैयारी करने लिए निर्देश दिए।
इसके बाद नगर पंचायत एका के परिसर में निर्मित 69 गोवंशों की क्षमता से युक्त कान्हा गौशाला की व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान पशुओं की टैगिंग प्रक्रिया को पोर्टल पर अपलोड न पाए जाने पर अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को समस्त गौवंशो की टैगिंग कराकर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को किया अरेंस्ट, असलाह बरामद -
फिरोजाबाद: पुलिस ने कांग्रेसियों को भाजपा कार्यालय का घेराव करने से रोका, किया नजरबंद -
फिरोजाबाद: अध्ययनरत छात्राओं से प्रश्न पूछकर, आंका ज्ञान -
फिरोजाबाद: डीएम ने आरोग्य मंदिर उपकेंद्र फरीदा का किया निरीक्षण -
शिकोहाबाद: भारतीय वैश्य महिला महासभा का चुनाव चार जनवरी को एटा में -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने निकाली जनसंपर्क पदयात्रा