फिरोजाबाद: निर्माणधीन ऊपरगामी सेतु के कार्य में लाएं तेजी-डीएम
- प्राथमिक विद्यालय, दाऊदयाल छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फिरोजाबाद। नगर के विद्यालय, छात्रावास के निरीक्षण के बाद सुहागनगर चौराहे से जैन मंदिर तक बन रहे ऊपरगामी सेतु निर्माण की कार्य की प्रगति मे ंगति लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को दिए। पुल के निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर कनैटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों के पठन-पाठन की स्थितियों को देखा, साथ ही कुछ बच्चों से इंग्लिश और हिंदी की रीडिंग कराकर उनके पठन की स्थितियों को भी परखा। उन्होने गणित समझने की क्षमताओं को भी परखा, जिसमें अधिकांश बच्चे निपुण पाए गए।
Related Articles
इसके बाद राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास दाऊदयाल कॉलेज परिसर पहुंचकर वहॉ की व्यवस्थाऐं देखी। जहॉ लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कैमरे सदैव क्रियाशील रहें, जिससे यहां आवासित छात्राओं की सुरक्षा को कोई खतरा न हो। निरीक्षण के दौरान एक छात्रा से वार्ता भी की, छात्रा ने बताया कि यहां पर भोजन की गुणवत्ता अच्छी है और समय से भी मिलता है।
जिलाधिकारी ने सुहाग नगर चौराहे से सुभाष चौक जैन मंदिर तक बने रहे ऊपरगामी सेतु निर्माण कार्य जायजा लिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि यह सार्वजनिक मार्ग है, इसलिए इसका निर्माण ससमय होना चाहिए, इसके लिए मजदूरों की संख्याओं को बढ़ाएं और इस कार्य को सितंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाए, जिससे आम नागरिकों के आवागमन में कोई परेशानी न हो। इस दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नृर्पेंद्र, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ