फिरोजाबाद: ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट चार जनवरी से
फिरोजाबाद। चार से नौ जनवरी तक ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट का आयोजन एस.आर.के इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर होने जा रहा है। जिसमें आठ राज्यों की महिला-पुरूष टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिला सॉफ्टवौल किकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल लहरी, अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि स्व. सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश चंद अग्रवाल, सुखरानी भटनागर, मालती देवी गुप्ता की स्मृति में ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट का आयोजन 4 जनवरी से एस. आर. के. कॉलेज के ग्राउंड में होगा। जिसमें आठ राज्यों की महिला-पुरूष टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट की तैयारियो ंपूरी हो गई है। टूर्नामेंट की सभी समिति गठित कर ली गयी है, जो जल्द ही घोषित कर दी जायेगी। नगर के खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधाकर क्रिक्रेट का आनन्द लें।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: असंतुलित ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर चढ़ी -
फिरोजाबाद: यातायात अभियान में 472 वाहनों का चालन कर, पांच वाहन किये सीज -
फिरोजाबाद: इमामबाड़ा चूड़ी कमेटी का हुआ गठन, महमूद अध्यक्ष, राजीव महामंत्री बने -
फिरोजाबाद: हाईकोर्ट से जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स से ड्यूटी नहीं करा रहा नगर निगम -
फिरोजाबाद: संत दादूदयाल महाराज शोभायात्रा के अध्यक्ष बने लक्ष्मण -
फिरोजाबाद: 25 से 31 दिसम्बर तक मनाया जायेगा अटल स्मृति सम्मेलन