फिरोजाबाद: ऑपरेशन मुस्कान ने परिवार को लौटायी खुशियां
फिरोजाबाद। ऑपरेशन मुस्कान, जिसका मुख्य उद्देश्य है लापता बच्चों को ढूंढकर, उनकी काउंसलिंग कर, उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द करना है। जिसके तहत थाना रामगढ़ सूचना के आधार पर (काल्पनिक नाम) नदीम पुत्र मुबीन निवासी आकाशवाणी रोड थाना रामगढ़ उम्र करीब 12 वर्ष अपनी बहन मोबिना से खाने पीने को लेकर कहां सुनी हो जाने के कारण नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था। जिसकी सूचना पर मिशन शक्ति टीम थाना रामगढ़ के द्वारा चंद घंटो में ही गुमशुदा बालक नदीम उपरोक्त को सकुशल बरामद कर, उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने अपने बच्चे को पाकर पुलिस का धन्यवाद करते हुए बताया कि हम बहुत परेशान थे, हमारे बच्चे के नाराज होकर घर छोड़कर चले जाने के कारण हमारे घर में ठीक से खाना भी नहीं बन रहा था। लेकिन आज पुलिस ने हमें हमारे बच्चे को सकुशल वापस लौटाकर, खुशियां लौटा दी हैं। हम उत्तर प्रदेश पुलिस का धन्यवाद करते हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ऑनलाइन उपस्थिति, गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों ने कॉली पट्टी बांधकर जताया विरोध -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा