फिरोजाबाद: पद्मावती पुरवाल पंचायत सभा ने कार्यक्रमों पर की चर्चा
फिरोजाबाद। दिगम्बर जैन पद्मावती पुरवाल पंचायत की बैठक में आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गई। मुंशी बंशीधर जैन धर्मशाला गली लोहियान में आयोजित बैठक का शुभारंभ णमोकार मंत्र के साथ हुआ। डॉ निर्मल जैन एड, प्रमोद जैन, चक्रेश जैन, अशोक जैन तुलसी बिहार, डॉ धीरेन्द्र जैन ने भगवान महावीर के चित्र का अनावरण कर उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। महामंत्री प्रदीप जैन पीपी ने विगत पंचायत सभा के मूल संविधान को संशोधन हेतु पटल पर रखा। कार्यकारिणी सदस्यों से सुझाव मांगे। संयोजक संजय जैन पीआरओ ने कहा कि पंचायत सभा का यह संविधान देश की आजादी से पहले का है और यदि सभा इसमें संशोधन करना चाहती, तो सबसे पहले एक संविधान सभा का गठन किया जाये। बैठक में सुनील जैन, डेविड जैन, सुधीर कुमार जैन, आकाश जैन, सुनील जैन, मनीष जैन, जितेंद्र जैन, आदीश जैन, विजय जैन एड, दीपक जैन आदि मौजूद रहे
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न