फिरोजाबाद: पांच परिवारों का सुलहनामा कराकर भेजा घर
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे परिवार परामर्श केंद्र, प्रोजेक्ट दीदी में पांच परिवारों का सुलह समझौता कराकर हंसी खुशी से उनके घरों को रवाना किया। दम्पत्ति ने आगे झगड़ा न करने की शपथ ली।
पुलिस परिसर में आयोजित कार्यक्रम महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज प्रीती राय के नेतृत्व में परिवार परामर्श केंद्र आयोजित किया गया। जिसमें सात परिवारों के पति-पत्नी मौजूद रहे। काउंसलरों ने सुलह समझौता का प्रयास किया। जिसमें पांच परिवारों में आपस में रहने का निर्णय लिया।
Related Articles
आगे ऐसी गलती न करने का संकल्प लिया। पांचों परिवारों की कुशलक्षेम जानने के लिए आगामी तारीख पर बुलाया है। जिससे वह हंसी खुशी अपना जीवन यापन कर सकें। इस अवसर पर काउंसलर प्रदीप शर्मा, राहुल उपाध्याय, संजीव वर्मा, आरक्षी आरती, कविता, रेखा का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: पसीना वाले हनुमान मंदिर का एक करोड़ रू. से होगा सौंदर्यीकरण -
फिरोजाबाद: भाकियू भानू ने शहीद सूरज के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग -
फिरोजाबाद: कांग्रेसजनों पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में मुख्यालय पर किया प्रदर्शन -
फिरोजाबाद: स्कूलों में नहीं लगाये जायेंगे अनफिट वाहन-डीएम -
फिरोजाबाद: मकर सक्रांति पर खिचड़ी का हुआ वितरण, साधू संतों के बांटे कम्बल -
फिरोजाबाद: विशाल हिंदू सम्मेलन 18 को, निकलेगी कलश यात्रा