फिरोजाबाद: पंचायती राज को बेहतर बनाने के लिए नौ विषय पर करना होगा कार्य
फिरोजाबाद। पंचायती राज को बेहतर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पंचायत का सतत् विकास लक्ष्यों के माध्यम से सशक्तिकरण करना है। जिसमें नौ विषयों को शामिल किया गया।
कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि े आने वाले समय में पंचायत के सशक्तिकरण और उसके मूल स्वरूप के परिवर्तन में महत्वपूर्ण कारक सिद्ध होगा। जिसमें गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत, स्वास्थ्य पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल मुक्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित और न्याय पूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितेषी पंचायत शामिल है।
Related Articles
पंचायत को सशक्त बनाने के लिए इन सभी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अंर्तविभागीय समन्वय की जरूरत होगी, साथ ही पंचायत विकास सूचकांक की शुरुआत की गई है, जो एक बहुआयामी सूचकांक है, जिसका उपयोग पंचायत के माध्यम से जमीनी स्तर पर सतत् विकास के लक्ष्यों को पूरा करना है। एक ऐसा वातावरण स्थापित करना जो महिलाओं के लिए सुरक्षित सहायक और सशक्त हो, साथ ही जो लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है। सामुदायिक जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देना भी इसका उद्देश्य है। कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ऑनलाइन उपस्थिति, गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में सचिवों ने कॉली पट्टी बांधकर जताया विरोध -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा