फिरोजाबाद: पारदर्शिता के साथ अधिकारी शिकायतें कराएं निस्तारितः डीएम
-संपूर्ण समाधन दिवस में 113 शिकायतों में 16 का हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनकी निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में 113 शिकायतों मे से 16 का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
तहसील टूंडला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने दूर दराज आए शिकायतकर्ता की एक-एक कर शिकायतें सुनी। जिसमें भूमि विवाद, नामंतरण, खतौनी सुधार, पेंशन, राशन, आयुष्मान कार्ड से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि संबंधित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। दोनों पक्षों को समझाकर समाधान कराएं। दोबार शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Related Articles
एक शिकायतकर्ता ने डॉ आशीष नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी से 70 हजार रू ठग लिए। काम न होने पर रूपयें वापस नही कर रहा है। उन्होने थानाध्यक्ष पचोखरा अमित तौमर को निर्देशित किया है कि समस्या का समाधान कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, उप जिलाधिकारी टूंडला, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के एम सिंह तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग