फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केंद्र में तीन जोड़ो का कराया सुलहनामा
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को तीन जोड़ो का सुलहनामा कराकर, हंसी खुशी से घर भेजा गया। पुलिस लाइन प्रांगण में लगे शिविर में प्रोजेक्ट दीदी परामर्श केंद्र में एक दर्जन से अधिक पीड़ित परिवारों को बुलाया गया था। एक पक्ष के दस लोग मौजूद रहे, दूसरे पक्ष के सात लोग परिवार सहित आएं। काउंसलरों ने तीन परिवारों समझा-बुझाकर सुलहनामा कराते हुए आगे झगड़ा न करने की शपथ दिलाई। सुदामा पत्नी उदय, सविता पत्नी संदीप, प्रियंका पत्नी हिमांशु का समझौता कराकर घर भेजा। इस अवसर पर प्रभारी प्रीती राय, आरक्षी रेखा, काउंसलर प्रदीप शर्मा, राहुल उपाध्याय, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: असंतुलित ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर चढ़ी -
फिरोजाबाद: यातायात अभियान में 472 वाहनों का चालन कर, पांच वाहन किये सीज -
फिरोजाबाद: इमामबाड़ा चूड़ी कमेटी का हुआ गठन, महमूद अध्यक्ष, राजीव महामंत्री बने -
फिरोजाबाद: हाईकोर्ट से जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स से ड्यूटी नहीं करा रहा नगर निगम -
फिरोजाबाद: संत दादूदयाल महाराज शोभायात्रा के अध्यक्ष बने लक्ष्मण -
फिरोजाबाद: ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट चार जनवरी से