फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र प्रोजेक्ट दीदी में रविवार को चार परिवारों को काउंलरों ने आपसी सहमति से सुलह नामा कराते हुए हंसी खुशी से उनके घरों को रवाना किया। पुलिस लाइन परिसर में प्रत्येक रविवार को लगने वाले पर्रामश केन्द्र में महिला उपनिरीक्षक प्रीती राय के नेतृव में दोनो पक्षों के चार परिवार एकत्रित हुए कांउलरों प्रदीप कुमार शर्मा, संजीव वर्मा, राहुल उपाध्याय, नवल किशोर उपाध्याय, राहुल जैन ने पति पत्नी को समझा बुझाकर चार परिवारों को हंसी खुशी से उनके घरों को रवाना किया। एक पक्ष से आए लोगो को अगली तारीख देकर रवाना किया।