फिरोजाबाद: पार्सल डिलेवरी के नाम ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
-साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया खुलासा, 15 सौ से अधिक ग्राहकों को लगा चुके है चूना
फिरोजाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने डिलीवरी कंपनी का एजेंट बनकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए है।
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच राजेश सिंह ने बताया कि समन्वय एवं प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त शिकायतों की जांच में दो आरोपीं अंकित पुत्र देशराज सिंह निवासी ग्राम नगला धीर, थाना एका और भीम पुत्र उपेंद्र निवासी कमालुद्दीनपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद हॉल निवासी गली नं. सात आजाद नगर ग्राम खोडा गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
Related Articles
पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर दो दर्जन से अधिक शिकायतें पंजीकृत हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जस्ट डायल वेबसाइट पर फर्जी फर्म बना कर डिलीवरी कंपनियों से ग्राहकों का डेटा प्राप्त करते थे। इसके बाद बाद कंपनियों का डिलीवरी एजेंट बन कर ग्राहकों को काल करते थे।
ग्राहकों से पार्सल के रुपये विभिन्न खातों में स्थानांतरित करवा लेते थे। फिर संबंधित ग्राहक का मोबाइल नंबर ब्लाक कर देते थे। वहीं जब असल में डिलीवरी एजेंट पार्सल लेकर पहुंचता तो उन्हें फिर से भुगतान करना पड़ता था। इसकी कई ग्राहकों ने शिकायत की थी। अब तक दोनों 15 सौ ग्राहकों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े