फिरोजाबाद: पति से हुए विवाद में दुखी पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फिरोजाबाद। भतीजे के जन्मदिन में पति ने साथ जाने से मना करने पर क्रोधित पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना सिरसागंज के गांव बैजुआ दौलतपुर में सोमवार की सुबह सरजू कुमार पत्नी मधु से भतीजे के जन्मदिन में साथ जाने को लेकर विवाद हो गया था। मधू ने इस पर नाराजगी व्यक्त की। सोमवार सुबह घर के लोग बाहर थे। उसी दौरान मधु ने घर के अंदर कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
Related Articles
परिजनों देखा तो फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन तब उसकी सांसे थम चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े