फिरोजाबाद: पेतपूरा गांव में पड़ोसियों ने पैसों के लेनदेन में परिवार पर किया हमला
-एक ही परिवार के पांच लोग घायल
फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के पेतपूरा गांव में गुरुवार को पैसों के लेनदेन को लेकर हिंसक घटना सामने आई। पड़ोसी पीतम, निहाल सिंह और उनके बेटे प्रशांत ने जितेंद्र के घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में जितेंद्र, उनकी पत्नी कुसमा देवी, मां मुन्नी देवी, बेटी माधुरी और चाची सुदामा घायल हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर पहले गाली-गलौज हुई। इसके बाद आरोपियों ने हमला कर दिया। थाना खैरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
Related Articles
पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे विवाद बड़े झगड़े का रूप ले लेते हैं। इससे गांव की शांति भंग होती है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ