फिरोजाबाद: फर्जी बैनामा कराने आई महिला सहित चार लोग पकड़े
फिरोजाबाद। सदर तहसील के उप निबंधन प्रथम कार्यालय में शनिवार सुबह 11.30 बजे हाजीपुरा स्थित एक मकान का बैनामा कराने कुछ लोग पहुंच थे। सब रजिस्ट्रार प्रथम के समक्ष जब अधिवक्ता की ओर से बैनामा कराने के लिए प्रपत्र दाखिल किए, तो उनको देखकर वह हैरत में पड़ गए। बैनामा कराने के लिए उसमें लगे स्टांप सहित सभी कागजात फर्जी पाए गए। यहां तक एडीएम का वारिसान पत्र, उप निबंधन कार्यालय की मुहर तक फर्जी पाई गई। इसके बाद सब रजिस्ट्रार ने बैनामा कराने आई एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस बुलाकर उनके सिपुर्द कर दिया। बैनामा कराने में बड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आने से कार्यालय में दोपहर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सब रजिस्ट्रार प्रथम जंग बहादुर शुक्ल ने बताया कि हाजीपुरा में 75.25 वर्गमीटर मकान बेचने के लिए शादमा और शाकेव खान द्वारा नूर इस्लाम के पक्ष में बैनामा प्रस्तुत किया गया। प्रथम दृष्टया जांच में 2800 रुपये का ई-स्टांप लगाया था, जबकि उसको काटकर 2.81 लाख कर दिया था। इसके अलावा पुराने बैनामा में भी सभी फर्जी स्टांप, कोषागार की मुहर और हस्ताक्षर भी फर्जी लगे हुए हैं। फर्जी कागजात के आधार पर मकान का बैनामा कराने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ