फिरोजाबाद: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर जनता से ठगी करने वाले छह गिरफ्तार
-रेस्टोंरेट के बेसमेंट में चल रहा था सेंटर, पकड़े गये लोगों में पांच युवतियां शामिल
फिरोजाबाद। फर्जी कॉल सेंटर चलाकर निवेश के नाम पर जनता से ठंगी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पुलिस एवं साइबर अपराध पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें पांच युवतियां शामिल है। इनके कब्जे से छह मोबाइल, एक पीएनटी फोन, हाइबिंग पैंपलेट, डायरी, नोटबुक, चैकबुक, सिम कार्ड, मोबाइल नंबरों का डाटा बरामद हुआ है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार, साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजेश सिंह को सूचना मिली कि थाना रसूलपुर क्षेत्र में निवेश के नाम पर ठगी करने वालों का गिरोह सक्रिय है, जो लोगों से अब तक हजारों रू. की ठगी कर चुका है।
Related Articles
पुलिस टीम ने नैनीग्लास चौराहा स्थित किटकेट रेस्टोरेंट केे बेसमेंट में छापामारकर हसनैन पुत्र चमन निवासी मक्का कॉलौनी रामगढ़, इलमा पुत्री गुड्डू, निवासी रसूलपुर टंकी, सिमरा पुत्र मौ. आसिफ मौहल्ला हुसैनी रसूलपुर, अनम पुत्री अनवर सलीम हाजीपुरा, कशिश पुत्री राजू उर्फ अफजल गालिब नगर, अजरीन पुत्री मौ. समीम निवासी नाले की पुलिया थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य फर्जी कॉल सेंटर चलाकर जनता से निवेश के नाम पर ठगी करते थे, नाम बदलकर फोन पर वार्ता कर जनता के साथ धोखाधड़ी का कार्य पिछले कई वर्षो से चल रहा था। पुलिस अन्य सदस्यों की जानकारी में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ