फिरोजाबाद: फार्मर रजिस्ट्री अभियान में लापरवाही बरतने वालों का काटा एक दिन का वेतन
फिरोजाबाद। जनपद में चलाएं जा रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जायेंगा। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि 51 ग्रामों में 3 से 5 नवंबर तक किसी भी किसान की फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनाई गई है, उक्त ग्रामों में किसी भी पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल एवं कृषि विभाग के टीटीएसी, बीटीएम एवं एटीएम द्वारा किसी भी किसान की फार्मर रजिस्ट्री नहीं तैयार कराई गई है, जिससे स्पष्ट होता है कि इन सभी कर्मचारियों के द्वारा शासन की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम फार्मर रजिस्ट्री बनाने में घोर लापरवाही बरती गई है, जो कि शासन के आदेशों की अवहेलना है, इसलिए इन समस्त कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध किया जाता है।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: पसीना वाले हनुमान मंदिर का एक करोड़ रू. से होगा सौंदर्यीकरण -
फिरोजाबाद: भाकियू भानू ने शहीद सूरज के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग -
फिरोजाबाद: कांग्रेसजनों पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में मुख्यालय पर किया प्रदर्शन -
फिरोजाबाद: स्कूलों में नहीं लगाये जायेंगे अनफिट वाहन-डीएम -
फिरोजाबाद: मकर सक्रांति पर खिचड़ी का हुआ वितरण, साधू संतों के बांटे कम्बल -
फिरोजाबाद: विशाल हिंदू सम्मेलन 18 को, निकलेगी कलश यात्रा