फिरोजाबाद: पीसीएस परीक्षा में 5711 परीक्षार्थी हुए शामिल, 2273 रहे अनुपस्थित
-डीएम, एसएसपी ने परीक्षा केद्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। जनपद के 18 परीक्षा केंद्रो पर पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में हुई। दोनों पालियों में 2273 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों का डीएम, एसएसपी, डीआईओएस, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
रविवार को पीसीएस की परीक्षा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई। जिसमें 7584 परीक्षार्थी शामिल होने थे। परीक्षा की पहली पाली में 2869 परीक्षार्थी शामिल रहे। दूसरी पाली में 2842 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 7584 में से 5711 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
Related Articles
नगर के नौ परीक्षा केंद्रों में दाऊदयाल इंटर कालेज, एमजी इंटर कालेज, पीडी जैन इंटर कालेज, एसआरके इंटर कालेज, गोपीनाथ इंटर कालेज, एसआरके पीजी कालेज, दाऊदयाल पीजी कालेज, एमजी डिग्री कालेज, सीएल जैन डिग्री कालेज, शिकोहाबाद के छह परीक्षा केंद्रो में एके डिग्री कालेज, नारायन डिग्री कालेज, पाली इंटर कालेज, बीडीएम गर्ल्स इंटर कालेज, नारायन इंटर कालेज, सिरसागंज के तीन क्षेत्रीय इंटर कालेज, गिरधारी इंटर कालेज, एमडी जैन इंटर कालेज है।
जनपद के परीक्षा केंद्रों का डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एडीएम विशु राजा, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय के अलावा जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक जांच के अलावा सभी व्यवस्थाएं देखी, जो संतोष जनक पाई गई।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: मंगल बाजार को किसी ओर स्थान पर सिफ्ट करने की मांग -
फिरोजाबाद: सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मोहित राठौर ने थामा कांग्रेस का हाथ -
फिरोजाबाद: सपा कार्यालय पर मनाई गई डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि -
फिरोजाबाद: हिंदी भाषा और पत्रकारों का सम्मान हम सबको करना चाहिए-जयवीर सिंह -
फिरोजाबाद: दीपावली थीम पर बच्चों ने उकेरे रंग-बिरंगे चित्र -
फिरोजाबाद: मेडिकल कॉलेज में बीमार पति को स्ट्रेचर खींचकर खुद ले जाती बुजुर्ग महिला, वीडियो आया सामने