फिरोजाबाद: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कल, जनपद बनाएं गये 18 परीक्षा केंद्र
-स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
फिरोजाबाद। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को जनपद के 18 परीक्षा केंद्रो पर होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्रो पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि परीक्षा नगर में नौ, शिकोहाबादमें छह और सिरसागंज तीन परीक्षा केंद्रो होगी। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है, हर क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जहां से परीक्षार्थियों की प्रत्येक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जाएगा, जिससे परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ से संपन्न कराया जाएगा।
Related Articles
सभी जोनल मजिस्ट्रेट सभी केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे, अगर कोई भी परीक्षार्थी के पास से कोई गलत सामग्री पाई गई, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा अपर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, एसपी सिटी रविशंकर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गृह कलह से तंग आकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान -
फिरोजाबाद: एक तरफा प्रेम में टावर पर चढ़ा युवक -
फिरोजाबाद: अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गई बाइक बरामद -
फिरोजाबाद: चरस विक्रेता गिरफ्तार, लाखों रू. की चरस बरामद -
फिरोजाबाद: विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के नामांकन में फिरोजाबाद ने पाया प्रथम स्थान -
फिरोजाबाद: गाय बांधने के विवाद में पिता की हत्या, बेटा घायल