फिरोजाबाद: पितृपक्ष अमावस्या पर पूर्व एमएलसी ने प्रभुजनों को कराया भोजन
फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में पूर्व एमएलसी डाॅ दिलीप यादव ने पितृपक्ष अमावस्या के अवसर पर अपने पूर्वजों की स्मृति में लावारिस, बेसहारा, मंदबुद्धि, मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं असहाय प्रभुजनों के बीच जाकर उन्हें भोजन कराया। साथ ही उनका हाल चाल भी जाना।
डॉ दिलीप यादव ने कहा कि मुझे आश्रम में आकर निस्वार्थ शहर के लोगों की स्थिति को देखकर में अचंभित रह जाता हूॅ। इनके बीच जाकर मुझे बहुत ही शांति का अनुभव होता है। यह जब हमारे बीच में होते हैं, तो यह काफी प्रसन्नचित मुद्रा में दिखते है। मेरा परिवार यहां पर आकर इन प्रभु जियों के बीच बहुत ही मन को शांति प्राप्त करता है।
Related Articles
डॉ दिलीप के साथ शिकोहाबाद से श्यामवती यादव एवं उनके परिवार के सदस्य अपने पूर्वजों को भोजन करने के लिए उपस्थित हुए। अनिल लहरी ने डॉ दिलीप यादव, राहुल यादव, श्यामवती यादव, सुरेंद्र जैन, रेखा जैन एवं समस्त अतिथियों का आश्रम का पट्टी पहनाकर अभिनंदन और स्वागत किया।
ये भी पढ़ें
-
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात सैनिक की बीमारी से मौत -
फिरोजाबाद: सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन -
फिरोजाबाद: मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में जनपद के 53 प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस