फिरोजाबाद: प्रधानमंत्री के मन बात कार्यक्रम कल
फिरोजाबाद। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की सूचनानुसार 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं सहित सभी बूथ अध्यक्षगण, जिला पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधिगण सुनेंगे। जिले के सभी 1248 बूथों व 248 शक्ति केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी शक्ति केंद्र संयोजक व सभी बूथ अध्यक्षगण मन की बात कार्यक्रम की छायाचित्र सरल एप पर अपलोड करेंगे। मतदाता पुनः गहन परीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत अपने-अपने बूथों पर बीएलओ का सहयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े