फिरोजाबाद: पुलिस मुठभेड में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
-गैंगस्टर एक्ट का वांछित बदमाश पैर में गोली लगने से घायल
फिरोजाबाद। गुरुवार रात पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीन तिवारी के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगला पान सहाय के जंगलों में एक वांछित बदमाश छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस कार्रवाई में बदमाश विशाल के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
Related Articles
गिरफ्तार बदमाश की पहचान विशाल पुत्र अनिल निवासी कौशल्यानगर, थाना उत्तर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे 17 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडेय, उ.नि. अनुज नागर, उ.नि. अनुज तिवारी, कांस्टेबल रवी कुमार, विजय कुमार, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार और विजय सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े