फिरोजाबाद: पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
- अभियुक्त के पास से चोरी की बाइक बरामद
फिरोजाबाद। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर मोटरसाइकिल चोर रामकुमार उर्फ रामू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
थाना रसूलपुर पुलिस को बरकतपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में रामकुमार के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामकुमार उर्फ रामू पुत्र राजवीर सिंह, निवासी माली की बगिया, एलानी नगर, आसफाबाद, थाना रसूलपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
Related Articles
पुलिस जांच में पता चला है कि अभियुक्त रामकुमार उर्फ रामू के खिलाफ चोरी और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। वह जनपद के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक विमल कुमार, निशांत कुमार, ऋषभदेव भारद्वाज, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, पुष्पेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार और सद्दाम शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े