फिरोजाबाद: पुरूष वर्ग में सेंट्रल जोन और महिला में राजस्थान की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। राज्यस्थान सॉफ्टवॉल किकेट एसोसिएशन द्वारा उदयपुर में महिला और पुरूष वर्ग की लींग का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में दो विकेट सेंट्रल जोन की टीम विजेता रही और महिला वर्ग में राजस्थान की टीम विनर रही।
पुरूष वर्ग में पहला मैंच सेंट्रल जॉन और राजस्थान की टीम के मध्य हुआ। जिसमें राजस्थान की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस प्रकार सेंट्रल जोन की टीम ने दो विकेट जीत हासिल की।
Related Articles
वहीं महिला वर्ग में सेंट्रल जॉन और राजस्थान की टीम के बीच हुआ। जिसमें राजस्थान की टीम विजेता रही। मुख्य चयनकर्ता अनिल लहरी ने सेंट्रल जोन की टीम की जीत पर टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है।गुरूवार को सेंट्रल जॉन और नेपाल की टीम के मध्य मैच खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: नौ अपराधी गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: लूट कांड में दूसरा मुख्य आरक्षी गिरफ्तार, पांच लाख बरामद -
फिरोजाबाद: छात्राओं ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश -
फिरोजाबाद: ई-ऑफिस प्रणाली में आगरा मंडल में नगर निगम फिरोजाबाद पहले स्थान पर रहा -
फिरोजाबाद: नगरोदय योजना में कराएं जा रहे कार्यो की डीएम ने दी स्वीकृति -
फिरोजाबाद: 25 से शिवमहापुराण कथा का होगा आयोजन