फिरोजाबाद: पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता से मुक्त रखने की मांग
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहान पर उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता से मुक्त रखने के संबंध में बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान जिला संरक्षक भानुप्रताप सिंह, जिला मंत्री सलिल यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर सिंह धनगर, जिला संयुक्त मंत्री राघवेन्द्र सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष सविता वर्मा, विनीत कुमार, जीतपाल, दिलीप गोयल, असीम विक्रम सिंह, प्रवीन यादव, माधवेन्द्र सिंह, चंद्रशेखर यादव, विजय नारायण यादव, योगेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार मिल्टन, विकास यादव, केरन सिंह, शीलेंद्र कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में शिक्षक- शिक्षिकाऐं मौजूद रही।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े