फिरोजाबाद। जनपद के सभी तहसीलों में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों के साथ संबंधित उप जिलाधिकारियों ने बैठक की। जिलाधिकारी रमेंश रंजन के निर्देशन मे एसडीएम ने सभी बूथ लेवल एजेंट से अपील की कि आप सब एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ के साथ सहयोग करें, जिससे इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। जिसे कोई भी पात्र व्यक्ति इस अभियान में न छूटे, साथ ही हमें यह भी ध्यान देना है कि कोई भी अपात्र व्यक्ति निर्वाचक सूची में न जुड़े। आपके सहयोग से यह प्रक्रिया निश्चित रूप से पारदर्शी तरीके से हो सकेगी, बैठक में सभी बीएलओ आदि उपस्थित रहे।