फिरोजाबाद: रजावली में 10 साल की बच्ची की हत्या
-बकरी चराने गई थी, एक घंटे बाद बाजरे के खेत में मिला शव
-ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम, जमकर काटा हंगामा
फिरोजाबाद। थाना रजावली क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची की हत्या से क्षेत्र में तनाव फैल गया है। गढ़ी पांडे गांव की यह बच्ची सुबह 7ः30 बजे बकरी चराने के लिए घर से निकली थी। एक घंटे बाद उसका शव बाजरे के खेत में मिला।
Related Articles
घटनास्थल गांव और स्थानीय पुलिस चैकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टूंडला-एटा मार्ग को जाम कर दिया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारी ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सटीक कारण पता चलेगा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शिविर में 783 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण -
फिरोजाबाद: 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल चलेगा पखवाडा -
फिरोजाबाद: जिला अस्पताल में स्पेशल व्याख्यान का हुआ आयोजन -
फिरोजाबाद: माताऐं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कराएं स्तनपान-प्राचार्य -
फिरोजाबाद: डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम को सफल बनाने को आगे आए केमिस्ट -
फिरोजाबाद: पुलिस कर्मियों को मानसिक रोग तनाव मुक्त रहने के बताए उपाय