फिरोजाबाद: राज्य कर्मचारी महासंघ ने मनाई सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई।
विकास भवन सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। मुख्य अतिथि सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल अडिग निर्णय, कुशल नेतृत्व व किसानों के हित में कार्य करने वाले महापुरुष थे।
Related Articles
राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सरदार की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं, हम सभी को चाहिए कि हम समाज में एकता और समरसता स्थापित करते हुए देश की अखंडता को बनाए रखें। कार्यक्रम में योगेश चंद्र यादव, मुलायम सिंह, कुमार गौरव, आनंद बिहारी उपाध्याय, चंद्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुखबीर सिंह, ओमवीर, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ