फिरोजाबाद: रेनॉल्ट में नई रेनॉल्ट काइगर कार हुआ अनावरण
फिरोजाबाद। दृ रेनॉल्ट ने अपने शोरूम ऑर्चिड ग्रीन, मास्टर ढाबा के सामनें नई रेनॉल्ट काइगर का भव्य अनावरण किया। यह अवसर ऑटोमोबाइल जगत के लिए ऐतिहासिक रहा, जहाँ ग्राहकों और आमंत्रित अतिथियों ने इस नई रेनॉल्ट की आधुनिक खूबियों का अनुभव किया।
नई रेनॉल्ट काइगर का मुख्य अतिथि चैधरी इंद्रपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद, निदेशक अशुतोष बंसल, गौरव बंसल, सेल्स मैनेजर उपदेश, जीएम सोनाली तथा एएसएम हरजीत ने फीता काटकर किया।
Related Articles
निदेशक अशुतोष बंसल ने कहा दृ रेनॉल्ट काइगर हमेशा से ही युवाओं और फैमिली कार ग्राहकों की पहली पसंद रही है। अब सीएनजी विकल्प और 6.29 लाख की शुरुआती कीमत के साथ यह और भी ज्यादा किफायती और सुरक्षित विकल्प बन गई है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
आरामदायक ड्राइव के लिए वेंटिलेटेड सीट्स और तीन ड्राइविंग मोड्स (नॉर्मल, इको और स्पोर्ट) की सुविधा भी उपलब्ध है। हमें विश्वास है कि यह नई काइगर में ग्राहकों की उम्मीदों से कहीं अधिक साबित होगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न