फिरोजाबाद: रोजगार सेवक संघ ने किया क्रॉप सर्वे कार्य का विरोध
-खण्ड विकास अधिकारी हाथवंत को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। जिले के विकास खण्ड हाथवंत में रोजगार सेवकों ने फसल सर्वे कार्य का विरोध किय।ा रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित भारद्वाज के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा है।
रोजगार सेवक संघ का कहना है कि 5 अक्टूबर 2012 के निर्देश के अनुसार नरेगा, मनरेगा के अलावा रोजगार सेवकों से कोई काम नहीं लिया जा सकता है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित भारद्वाज ने कहा कि एग्री स्टेट डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य कृषि बिभाग का है ओर इस सर्वे कार्य को रोजगार सेवकों पर थोपा जा रहा, जबकि रोजगार सेवकों को मनरेगा मजदूरों कि ऑनलाइन हाजिरी सुबह 6 बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली व द्वितीय पाली 3 बजे से शाम 7 बजे तक करना होता।
Related Articles
जो कि कार्य स्थल पर जाकर ही होता है, ऐसे में हम रोजगार सेवकों से डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के लिये समय नहीं बचता है, डिजिटल सर्वे कार्य रोजगार सेवकों से कराये जाना न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन देने वालों में बलबीर, संतोष, प्रवीण, श्याम तथा मनोज आदि लोग उपस्थिति रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न