फिरोजाबाद: सभी कार्य गुणवत्ता युक्त हो, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी-डीएम
फिरोजाबाद। 15वें वित्त आयोग की टाइड एवं अनटाइड ग्रांट एवं दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क में प्राप्त एवं अवशेष धनराशि से कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों के संबंध में समीक्ष बैठक ककलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
डीएम रमेंश रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 15वें वित्त आयोग के टाइट ग्रांट की प्रथम एवं द्वितीय किस्त में अवशेष धनराशि से प्रस्तावित नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के कार्यों समीक्षा। जिसमें वार्ड संख्या तीन में शिवाजी इंग्लिश क्लासेस से राधे आई केयर सेंटर तक के 170 मीटर लंबे और 1 मीटर चौड़े आरसीसी कवर्ड नाला निर्माण के कार्य को स्वीकृति दी। जिसकी कुल अनुमानित लागत 37 लाख 14 हज़ार 747 थी।
Related Articles
इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत टाइड ग्रांट से 12 कार्य प्रस्तावित किए गए, जिससे जिलाधिकारी ने 6 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की, जबकि 6 कार्यों को स्वीकृति प्रदान नहीं की, जबकि एक कार्य ट्रैक्टर माउंटेड लोडर की आपूर्ति हेतु पुनः टेंडर प्रक्रिया को चेक करने की बात कही।
इसके अलावा अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य कराये जाएं वह समस्त कार्य गुणवत्ता युक्त हो, यह सभी कार्य जनता के हित से संबंधित है, इसलिए इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा और चेयरमैन शिकोहाबाद, सिरसागंज आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ