फिरोजाबाद: सभी रोगो की एक दवाई घर में रखो साफ-सफाई
-छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाल लोगो को स्वाच्छता के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता ही सेवा है अभियान को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाईयों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियन चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाल हाथो में वेनर पोस्टर लेकर लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधवी सिंह, डॉ अंजू गोयल ने सयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान के तहत निकली रैल को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान महाविद्यालय की छात्राओ के द्वारा हाथो में सभी रोगो की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई, रखो सफाई का नित ध्यान होगा सफल तभी अभियान,लिखे पोस्टरों को लेकर लोगों को स्वछता के प्रति जागरूग किया। साथ ही महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर सभी को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर स्वच्छता ही जीवन है का महात्व बताया। इस दौरान प्रोफेसर विनीता गुप्ता, प्रोफेसर प्रीति अग्रवाल, डाॅ सरिता रानी, डॉक्टर गरिमा सिंह, अभिषेक अग्रवाल, धीरज मिश्रा, पंकज मौजूद रहे।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग