फिरोजाबाद: शादी का झांसा देकर युवती से ठगे 4.19 लाख, रिपोर्ट दर्ज
फिरोजाबाद। शादी का झांसा देकर युवती से 4 लाख 19 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी इंग्लैंड से भारत आ रहा है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर डालर को रुपये में बदलने के कारण रकम फंस गई है। उसने युवती से दोस्ती कर शादी झांसा देते हुए कई किश्तों में रकम देकर ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़िता ने थाना दक्षिण में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्वा नारखी निवासी युवती थाना दक्षिण क्षेत्र में रहती है। उसके पति राजस्थान की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। युवती ने रिपार्ट दर्ज कराई है कि उसने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर एक युवक से दोस्ती कर ली। इसके बाद फोन पर बात होने लगी। उसने युवती से शादी का झांसा दिया। उसने 14 नवंबर को काल किया और बताया कि इंग्लैंड से भारत आ रहा था। तभी दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर डालर को रुपये में बदलने में उसकी रकम फंस गई।
Related Articles
यह झांसा देकर उसने युवती से रुपये की मांग करने लगा। उसने कहा कि वह घर आकर शादी कर लेगा और रुपये भी वापस कर देगा। युवती ने चार किश्तों में कुल 4.19 लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से उसके पास भेज दिए। रकम मिलने के बाद आरोनी फोन नहीं उठा रहा। तब युवती को ठगी का पता चला। वह थाने पहुंची और तहरीर दी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो भाईयों को सात-सात वर्ष का कारावास -
फिरोजाबाद: मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधी दबोचे -
शिकोहाबाद: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ एसआईआर पर की चर्चा -
फिरोजाबाद: एसआईआर अभियान में कोई पात्र मतदाता छूट न पाए-उदय प्रताप