फिरोजाबाद: साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी डिजिटल अरेस्ट
- चार मोबाइल, कई सिमं बरामद
फिरोजाबाद। थाना साइबर क्राइम ने दो साइबर ठगों को डिजिटल अरेस्ट किया है। दोनो ने फर्जी सिमों से भोले भाले लोगो से ठगी करते थे। जिनके कब्जे से घटनाओ में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम बरामद हुई है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृव थाना साइबर क्राइम प्रभारी राजेश सिंह थाने में पंजीकृत मुकदमें में ठगी करने वाले दो आरोपियों देवकरन सिंह पुत्र समय सिंह, गफ्फार खान पुत्र अजमत खान निवासीगण ग्राम थून, थाना नगर, जनपद डीग, राजस्थान को डिजिटल अरेस्ट किया है। पुलिस ने दोनो के कब्जे से चार मोबाइल, काफी तादात में सिमें बरामद की है।
Related Articles
पुलिस ने बताया कि मोहल्ला कृष्णा नगर जलेसर रोड निवासी अनुज पुत्र मुन्नू सिंह ने थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी गयी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर उसे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देकर 80 हजार रुपये की ठगी की है। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग एक साथ मिल कर ठगी का काम करते हैं।
हम अन्य राज्यों से फर्जी सिम मंगाते हैं एवं बैंक खाते किराये पर लेते हैं। उन फर्जी सिमों से विभिन्न विभागों जैसे पुलिस, इन्कम टैक्स, जीएसटी आदि के अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें डरा धमका कर व धोखाधडी से उनसे रुपये किराये पर लिये गये खातों में ट्रांस्फर करवा लेते हैं। हमने अनुज से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर 80 हजार की ठगी की थी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही का आरोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज को नहीं मिला इलाज -
फिरोजाबाद: मुठभेड़ में बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: धूमधाम से निकली राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की शोभायात्रा -
फिरोजाबाद: सती अनुसईया ने सीता जी को दिया पतिव्रत का उपदेश -
फिरोजाबाद: आईवी इंडियन एवं आईवी कैपिटल ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश -
शिकोहाबाद: रामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी, धर्मध्वज स्थापित