फिरोजाबाद: समग्र शिक्षा के 94 और पीएमश्री के 13 दिव्यांग बच्चों का हुआ पंजीकरण
फिरोजाबाद। कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण मापन कैम्प महर्षि परशुराम इंटर कालेज एका में आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों की जांच की गई।
शिविर में समग्र शिक्षा के कुल 94 और पीएमश्री के 13 बच्चों का पंजीकरण हुआ। जिसमें ट्राई साइकिल हेतु 05, व्हील चेयर 19, सीपी चेयर 07, कैलिपर्स 10, बैसाखी हेतु 08, हियरिंग ऐड (कान की सुनने की मशीन)-11 सेट, रोलेटर 13, ब्रेल किट और ब्रेल स्लेट हेतु 01, सुगम्य केन 01, ज्स्ड किट-57 वितरण हेतु बच्चों को चिन्हित किया गया। सभी चिहिंत बच्चों 23 दिसम्बर को उपकरण वितरित किये जायेंगे।
Related Articles
इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी एका श्रीकांत पटेल, जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा अजय पांडे के अलावा स्पेशल ऐजुकेटर्स संजीव सिंह, सच्चिदानंद, शिवेंद्र यादव, कप्तान सिंह, शादाब अली, मृदुल किशोर, अनामिका शर्मा, नवीन चतुर्वेदी, सुबोध सागर, अटल सिंह, सुभाषचंद्र, प्रद्युम्न शर्मा, कृपाशंकर, सुरेश यादव, राकेश मिश्रा, अनिल सिंह, दिनेश सिंह, अमरेश सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी, विजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ