फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग
फिरोजाबाद। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अध्यक्ष एवं सीईओ रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक तथा मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को पत्र के माध्यम से संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 18309/18310 का ठहराव फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर पुनः आरंभ कराई जाने का अनुरोध किया है।
श्रीकृष्ण गौतम ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस 18101/18102 जो सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है, इसका ठहराव 22 नवंबर से फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर बहाल कर दिया गया है। जबकि समान समय-सारिणी एवं रूट पर सप्ताह में चार दिन चलने वाली संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309, 18310 का ठहराव अभी तक प्रदान नहीं किया गया है। इस गाड़ी का ठहराव पुनः बहाल हो जाए तो यात्रियों को प्रतिदिन यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
Related Articles
फिरोजाबाद जिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काँच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना के अंतर्गत उत्पादों के लिए चयनित भी है। जिले के नजदीक हज़रतपुर में रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भी लंबे समय से स्थापित है। साथ ही औद्योगिक गलियारे का विकास भी तेजी से जनपद में किया जा रहा है। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों के लिए रेल यात्रा की माँग लगातार बढ़ रही है।
कोविड 19 से पहले कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव फिरोजाबाद स्टेशन पर था। परंतु महामारी के दौरान उन्हें स्थगित कर दिया गया। उनमें से केवल टाटानगर जम्मूतवी ट्रेन का ठहराव ही अब तक बहाल किया गया है, जबकि सप्ताह में चार दिन चलने वाली संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव अब भी बहाली की प्रतीक्षा में है।
उद्योग पतियों, व्यवसायियों तथा आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309, 18310 का ठहराव फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर शीघ्र प्रदान किया जाये।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ