फिरोजाबाद: समीक्षा अधिकारियों की परीक्षा 27 को, जोनल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेगें तैनात
- 27 परीक्षा केंद्रों पर 11920 परीक्षार्थी देगें परीक्षा
फिरोजाबाद। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 जुलाई को होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयांरिया पूर्ण कर ली गई है।
अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने वताया कि परीक्षा के लिए जोनल, स्टैटिक, सेक्टर एवं केंद्र व्यवस्थापकों की डूयूटी लगाई गई है। इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा पहली पाली में 9.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Related Articles
प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के एक दिन पूर्व तथा परीक्षा दिवस हेतु दो दिनों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी केंद्र व्यवस्थापकों जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वह आयोग की गाइडलाइन को भली प्रकार से पढ़ लें। जिससे परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन में कोई परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके। एआई पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। 9 प्राइवेट स्कूलों को भी शामिल किया गया है। परीक्षा में जनपद के 11920 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 27 स्टैटिक, 27 सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सभी केंद्रांे पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता