फिरोजाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी, एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर, समस्य से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। अधिकारी मौके पर जाकर दोनो पक्षों की बात सुनकर पारदर्शिता से समस्याओं का समाधान कराएं।
तहसील जसराना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेंश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ शत्रोंहन वैश्य ने दूर-दराज से आएं फरियादियों की शिकायतें सुनी। 72 शिकायतों में से 11 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया, कि निस्तारित शिकायतों में ढिलाई न बरती जाएं, पुन शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी। इस दौरान जमीन, बिजली, राजस्व, आदि की शिकायतें प्राप्त हुई।