फिरोजाबाद: संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायतों में पांच का मौके पर हुआ निस्तारण
-तहसील सिरसागंज में अधिकारियों ने फरियादियों की सुनी समस्या, कराया समाधान
फिरोजाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई 37 शिकायतें में से पांच का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
तहसील सिरसागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रमेंश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और समाधान कराया। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व, कानून व्यवस्था, पेंशन आदि की रही। मुन्नी देवी भारौल ने अपनी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की।
Related Articles
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर भूमि से कब्जा हटाने की बात कही। वहीं लाल कुमार सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को इनकी जांच कर पेंशन दिलाने की बात कही। लेखपाल संघ के प्रतिनिधियों ने वेतन भत्ता बढ़ाने की मांग की। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ