फिरोजाबाद। व्यापार मंडल ने नगला करन सिंह दखल कोटला रोड बाजार समिति का चुनाव कराया। जिसमें संजय शर्मा को अध्यक्ष, शिवम शर्मा वरिष्ठ महामंत्री, हरिशंकर राठौर महामंत्री बनाया गया है।
नगला करन सिंह दखल कोटला रोड बाजार समिति की एक चुनावी बैठक साधना राठौर पूर्व सभासद के आवास पर हुई। जिसमें चुनाव अधिकारी आकृति सहयोगी महिला महानगर अध्यक्ष एवं विकास जैन सह चुनाव अधिकारी की देखरेख में नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें प्रदीप कुमार झा कोषाध्यक्ष, अनुज शर्मा, शिवम गुप्ता, राहुल वरिष्ठ, धर्मेंद्र कुमार, अशोक राजपूत वरिष्ठ, अमित कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा महानगर ने कहा कि हमारा संगठन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और व्यापारियों के हित में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में रमाशंकर दादा, राहुल चौहान, बबीता शर्मा, रेणु कुशवाहा, दुष्यंत यादव आदि मौजूद रहे।